न्यू लाइट एकेडमी इण्टर कालेज
श्रीमती उर्मिला सिंह न्यूलाइट एकेडमी इण्टर कालेज सिकन्दर पुर अम्बेडकर नगर के प्रधानाचार्या के रुप में 2012 से कार्य कर रही हैं। प्रधानाचार्या के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास सतत् हो रहा है। प्रधानाचार्या विद्यालय के समस्त क्रियाकलापों को ध्यानपूर्वक निरीक्षण करती हैं। इऩ्होने कर्मचारियों के कार्यों को विभाजन किया है। प्रत्येक शिक्षक को अलग-अलग उत्तरदायित्व दिया गया है तथा प्रधानाचार्या को विद्यालय के बजट की सम्पूर्ण जानरकारी है। समय-समय पर आय व्यय का निरीक्षण करती हैं।
प्रधानाचार्या उर्मिला सिंह कार्यालय रजिस्टर की यथावत जानकारी है तथा समय-समय पर यथावत निरीक्षण करती हैं । समय सारणी के अनुसार पठन-पाठन का कार्य संचालित किया जाता है। प्रधानाचार्या एक कुशल संगठन कर्ता के रुप में तथा नेतृत्व क्षमता के अनुसार टीम-वर्क को महत्तव देते हुए योग्य अध्यापकों का प्रोत्साहन तथा विद्यार्थिंयों द्वारा जिस विषय में शत् प्रतिशत अंक प्राप्त किये जाते हैं उस विषय के प्रवक्ता को प्रधानाचार्या द्वारा पारितोषिक प्रदान किया जाता है।